सहारनपुर, जून 16 -- देवबंद दामाद ने सास-ससुर सहित चार लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और चार लाख रुपये मांगने के आरोप लगा पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ करदी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी मोहतसिम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि जनपद मुजफरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा में उसका विवाह हुआ था। आरोपद है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग उसे परेशान करते आ रहे हैं। पीडित के मुताबिक बीती 11 मई को ससुर ने फोन कर धमकी दी अगर चार लाख रुपये नहीं दिए तो झूठे मुकदमे में फंसा देगा। जिससे वह और उसका परिवार दहशत में है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ससुर यासीन, साला फरमान, नोमान, सास महकारा समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला द...