रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा। विवाहिता ने ससुरालियों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में पांच लोग नामजद किए गए हैं। अमाऊं निवासी मनीषा सामन्त ने अपने सास, ससुर, जेठ, नदन, ननदोई पर उसके व उसके पति व उसके बच्चों के साथ गाली-गलौज, मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर में कहा कि उसके पति दिनेश सिंह सामन्त के साथ आरोपियों ने हाथ पैर बांधकर मारपीट की। उसके घर का ताला तोड़कर उसके साथ मारपीट की और उसके पहने हुए जेवरात व रुपये व मोबाइल जबरदस्ती छीनकर ले गए। आरोपियों की मारपीट से उसके सिर, चेहरे व शरीर में काफी खुली व गुम चोटे आई है। पुलिस ने इस मामले में गंभीर सिंह, रेखा देवी, राजेश सिंह समांत, दीपा मेहरा, सुंदर सिंह मेहरा के खिलाफ धारा 115(2) 351(2)352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...