मुरादाबाद, जून 24 -- थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ रकम हड़पने और देवरों पर जबरदस्ती करने के आरोप में मुकदमा शुरू दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में महिला ने कहा है कि वर्ष 2013 में गांव आदमपुर निवासी आसिम से विवाह हुआ था। चार बच्चे गुलाम हुसैन,रहमत,महक और आसिया हैं। 28मई 21को पति की मजदूरी करने के दौरान पीपलसाना में दुर्घटना में मौत हो गई। पति की मौत पर दो लाख रुपए नकद फैसले में मिले थे। ससुर रुखसाद,सास नाजरा,ननद गुड़िया व जीनत, देवरानी रूखसार और देवर कासिम और शाहरुख ने दो लाख रुपए हड़प लिए। किसी तरह गांव में गन्ने के खेतों पर मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। दोनों देवर पहले से ही जबरदस्ती यौन शौषण कर रहे थे। 28 मई की शाम को देवरों ने गर्दन पर चाकू रखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। सास...