उन्नाव, अक्टूबर 12 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के नानमऊ गांव ससुराल आए युवक की सास-ससुर ने अपने साथी के साथ मिल कर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक के पिता ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले कालिका का बेटा मुन्नीलाल ने बारा सगवर थाना पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बेटा नीरज कुमार 10 अक्तूबर शुक्रवार को जाजमऊ फैक्ट्री से नानमऊ अपनी ससुराल गया था। ससुर श्याम नगीना पुत्र सुंदर व सास तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसको लात व घूसों से मारा पीटा व जान से मारने धमकी दी। साथ ही गाली गलौज करके रात भर घर में बंद रखा। जिससे नीरज के शरीर में काफी चोंटे आई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर व मेडिकल के बाद सास, ससुर व एक अन्य अज्ञात युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

ह...