बदायूं, नवम्बर 23 -- कछला। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में सास-ससुर द्वारा बहू की सड़क पर डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बहू ने अपने देवर पति का पैर तोड़ने का भी आरोप लगाया है। मामला उझानी कोतवाली के कछला नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक का है। यहां की रहने वाली चंदा देवी पुलिस को शिायकती पत्र देकर बताया कि उनके ससुर और सास ने पाइप के विवाद में मोहल्ले की सड़क पर उन्हें लात, घूसों और डंडों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को सड़क पर गिराकर लगातार मारपीट की जा रही है। चंदा देवी ने बताया कि यह घटना काफी समय से तनाव और झगड़े...