मेरठ, जुलाई 6 -- हिमांशु के परिवार में खुशी का माहौल था। रविवार को सास-ससुर की शादी की 50वीं सालगिरह है। हिमांशु ने भी सास-ससुर को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी की और छुट्टी लेकर ससुराल जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत ने झपट्टा मार दिया। मुजफ्फरनगर के गांव गढ़ी नवाबाबाद निवासी हिमांशु चौधरी सास ससुर की 50वीं सालगिरह में सरप्राइज देने के लिए शनिवार दोपहर छुट्टी लेकर बाइक से कावड़ मार्ग से गांव जा रहा था। हिमांशु के पिता विजयपाल ने बताया हिमांशु 2015 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। हिमांशु की पत्नी सोनिया मुजफ्फनगर में टीचर है। बेटी सात वर्षीय मन्नत, तीन वर्षीय बेटा राघव है। ससुर रामकुमार फौजी ने उसे सालगिरह में आने के लिए निमंत्रण दिया था। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के चलते हिमांशु ने छुट्टी नहीं मिलने की बात कही थी। छुट्टी मिलने के बाद उ...