नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ससुराल में बहुओं को काफी सोच-समझकर रहना और बोलना पड़ता है लेकिन अपने पति से पत्नी सबकुछ कहने का हक रखती है। पति से आप पर्सनल तौर पर कुछ भी कह लें लेकिन अगर उनके माता-पिता के आगे कहती हैं, तो बवाल हो सकता है। किसी भी पैरेंट्स को अपने बच्चे के बारे में कुछ भी उल्टा सुनना पसंद नहीं आता। ऐसे में जब बहू उनके लाडले बेटे को कह कहती हैं, तो सास-ससुर बहुओं को भला बुरा कहते हैं। ऐसे में रिश्ते में खटास आती है और घर में कलेश हो जाता है। चलिए बताते हैं कौन सी बातें आपको नहीं कहनी चाहिए। जिंदगी बर्बाद कर दी- पत्नी अपने पति से कैसे भी लड़-झगड़ लें लेकिन सास-ससुर के आगे उनके बेटे से ऐसे न कहें। आपको ये नहीं कहना है कि उनसे शादी करके आपकी लाइफ बर्बाद हो गई। ये बात सास-ससुर को काफी बुरी लगती है। ऐसे में वह अपने बेटे को भोला और आपक...