शामली, दिसम्बर 18 -- कांधला क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा निवासी आयशा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह करीब आठ साल पहले गांव मंडावर निवासी मेसर के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। करीब दो साल पहले उसका पति एक युवती को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। कुछ दिन बाद वह अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। आठ दिन पहले उसका ससुर रियासत और ससुराल के दो लोग उसके मायके आए तथा उसे अपने साथ मंडावर ले गए। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उसके दोनों बच्चे सास-ससुर ने गायब कर दिए। उसने जब अपने बच्चों के बारे में पूछा, तो उसे कमरे में बंद कर जेवर छीन लिए। इसके साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। सास ने चाकू से उसके ऊपर वार कर दिया, जबकि ससुर ने उसका गला घोटने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।...