नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शादी के बाद दो कपल्स की लाइफ काफी बदल जाती है। खासतौर से लड़कियों को तो एकदम नए घर, नए माहौल और नए लोगों के बीच एडजस्ट करना पड़ता है। इस एडजस्टमेंट के बीच कई बार रिश्तों में टकराव होना नॉर्मल है। प्रॉब्लम तब शुरू होती है जब इन बातों का असर पति-पत्नी के रिश्ते पर भी पड़ने लगता है। दरअसल कई रिसर्च में पाया गया है कि कपल्स के बीच टकराव में कई बार सास-ससुर का इंवॉलमनेट होता है। यहां हम ये नहीं कह रहे हैं कि सास ससुर जान-बूझकर ऐसा करते हैं, बल्कि अनजाने में ही कई बार ना चाहते हुए भी कपल्स के रिश्ते पर नेगेटिव असर आ जाता है। पेरेंटिंग कोच श्वेता गांधी कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रही हैं, जब अनजाने में पैरेंट्स ही बच्चों की शादीशुदा लाइफ को खराब कर देते हैं।जब पैरेंट्स के प्रति ज्यादा लॉयल हो हसबैंड एक्सपर्ट श्वेता क...