अलीगढ़, अक्टूबर 22 -- यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक नई-नवेली दुल्हन ने कुछ ऐसा कर डाला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दुल्हन के पति को जब उसकी हरकत की जानकारी हुई तो उसे तगड़ा झटका लग गया। घर-परिवार में तरह-तरह की बातें होने लगीं। नतीजा ये हुआ कि बात थाने तक पहुंच गई। दरअसल दिवाली की खरीददारी के लिए एक नई-नवेली बहू अपनी सास के साथ बाजार निकली थी। बहू ने सास को एक जगह खड़ा कर दिया और बोली कि वह गोलगप्पे खाकर आती है। सास काफी देर तक बहू का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आई। घर पहुंचने पर जब सास की नजर अलमारियों पर गई तो उसने माथा पकड़ लिया और पूरा बहू का पूरा खेला समझ आ गया। घर से जेवरात गायब थे। सास ने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना 19 अक्टूबर की शाम की...