नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- किसी भी फैमिली के लिए सास और बहू का रिश्ता बहुत ही इंपोर्टेंट होता है। यह रिश्ता अगर प्यार और समझ से भरा हो, तो पूरा परिवार खुश रहता है, वहीं अगर इस रिश्ते में कड़वाहट आ जाए तो इसका असर पूरे परिवार की शांति पर पड़ता है। कई परिवार तो इसी वजह से टूटने की कगार पर आ जाते हैं। यहां एक एक बड़ा सवाल ये ही की घर तोड़ने के पीछे आखिर ज्यादा जिम्मेदार कौन है, सास या बहु? लेकिन सच इतना सीधा नहीं होता। साइकोलॉजिस्ट डॉ माला वोहरा खन्ना के अनुसार, परिवार टूटने की जिम्मेदारी सास या बहू में से किसी एक के कंधे पर डालना सही नहीं है। कहीं ना कहीं ये दोनों ही इसकी जिम्मेदार होती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।सास की भूमिका और इमोशन साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, मां और बेटे का रिश्ता बहुत गहरा और इमोशनल होता है। एक मां अपने बेटे को पालने में अपनी ...