गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की न्यू रामप्रस्थ विहार कॉलोनी में रहने वाली सास-बहू के साथ पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने मारपीट की। शोर सुनकर उन्हें बचाने पहुंचे पिता, पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। न्यू रामप्रस्थ विहार कॉलोनी स्थित जल वाले मंदिर के पास राहुल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पत्नी विनेश और मां राजवंती की पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर उसने दोनों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब उनकी मां ने इसका विरोध किया तो भूपेंद्र ने आवाज देकर प्रविंद्र, राजकुमार और आदित्य को बुला लिया। आरोप है कि चारों ने लाठी-डंडे से मां और पत्नी के साथ मारपीट की। शोर मचने पर वह ...