मुरादाबाद, जुलाई 17 -- परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर कासी स्वास्थ्य केंद्र पर सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चंद्रा ने लाभार्थियों को परिवार नियोजन अपनाने के लाभ बताएं एवं परिवार पूरा होने पर अपनी सुविधा के अनुसार साधन चयन करने हेतु परिवार कल्याण के साधनों की जानकारी दी। गुरुवार को कार्यक्रम में दो बच्चों पर परिवार सीमित करने के लाभ भी बताए गए। सास बेटा बहु सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद, दीपक कुमार, सीएचओ, एएनएम, आशा, आशा संगिनी सभी आशाएं उपस्थिति रही। वहीं खानपुर, नारायणपुर देवा, जरगांव आदि केद्रों पर भी सास बेटा बहू सम्मेलन आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...