बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में सास-बहू बेटा सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में परिवार नियोजन के साधन और सीमित परिवार की अहमियत बताई गई। कार्यक्रम में लाभार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने कहा कि सीमित परिवार से सुखमय जीवन होगा। नवदंपति को शगुन किट दिया गया। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहू, पांच सास और पांच बेटे शामिल रहे। इस दौरान डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, प्रदीप सिंह, रोहन धवन, रोजी, सूर्यमुखी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...