संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के लौहरैया चौराहे के पास 25 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में सास-बहू की मौत हो गई थी। इस दौरान शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने राम जानकी मार्ग को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने मार्ग अवरोध करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। 20 जनवरी को टांड़ा चौराहे के पास मार्ग दुर्घटना में उषा देवी व उसकी बहू की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने सड़क को दो दिन बाद शव को रख कर जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने जाम करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। राजमार्ग जाम करने के आरोप में शनिवार को उमेश, मुकेश, दीनानाथ, उषा देवी, सुशीला, संतराम, गुड्डी, संतरा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान उप निर...