गंगापार, जुलाई 25 -- बरौत, संवाददाता। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेला में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया प्रभारी डॉ सुरेश सिंह की अध्यक्षता में उपकेंद्र स्तरीय सास, बहू, बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमे तीनों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। सास बहू बेटा सम्मेलन में आए हुए जोड़ों के बीच पहले तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता के माध्यम से पंकज राव बीसीपीएम द्वारा आई हुई महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अलावा परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। रेणुका गुप्ता एआरओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार चलाई जा रही योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सास बहू कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान अनिल कुमार फार्मासिस्ट ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स...