गंगापार, जून 12 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहू ने अपनी सास को सबक सिखाने के लिए मायके वालों को ससुराल बुला लिया। उनके साथ मारपीट कराई। इस पिटाई में सास, ननद, ससुर घायल हो गए। सास के तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरिया थाना के रैनी निवासी शांति देवी पत्नी धर्मराज ने मंगलवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बहू संजू उनसे रोज लड़ाई करती थी जिसके कारण वह उसे अलग कर दिया है। शांति ने बताया कि उनका बेटा 9 जून को उनका फोन से हाल चाल ले लिए जिससे उनकी बहू नाराज होकर अपने मायके से पिता बहरायी दीन, भाई राम सिंह, बहनोई जितेंद्र व बहन मंजू, सबना, कमला, सोनी, रानी और अन्य साथियों को रात में बुलाकर सास शांति देवी, नंद कविता और ससुर धर्मराज को लाठी डंडा सरिया से पीटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्र...