फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। पत्नी से विवाद के चलते युवक ने अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया। पर्वतीय कॉलोनी चौकी पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 28 अगस्त की रात उसका पति अपनी मां के घर आया और बहस करने लगा। इस दौरान उसने सास पर चाकू से वार कर दिया। घटना की सूचना पर थाना सारण में मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश ने वर्ष 2020 में लव मैरिज की थी और पिछले कुछ माह से पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस ने उसे ऊंचा गांव से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया, जहां से उसकी जमानत मंजूर हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...