हाथरस, अगस्त 8 -- - अलीगढ़ में मायके में रह रही विवाहिता ने सिकंदराराऊ निवासी ससुराल के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। सास पति को अलग सुलाती है और देवर के साथ संबंध बनाने को फोर्स करती है। यह आरोप अलीगढ़ अपने मायके में रह रही विवाहिता ने सिकंदराराऊ निवासी सास व ससुराल के लोगों पर लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। युवती की शादी वर्ष 2024 में सिकंदराराऊ निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही सास, ससुर, चचिया ससुर, ददिया ससुर ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि सास व ससुर विवाहिता के साथ मारपीट करते और पति से भी पिटवाते हैं। आरोप है कि सास ने विवाहिता को सीढ़ियों से...