बागपत, जुलाई 16 -- किरठल गांव में सास ने लोहे की राड मारकर बहु का सिर फोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपी सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शामली जिले के लिसाढ़ गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि तीन साल पहले किरठल निवासी युवक के साथ उसकी शादी हुई थी। उसके पति काम के चक्कर में अकसर घर से बाहर रहते है। उसकी सास उसे आए दिन परेशान करती है। बेटे की दूसरी शादी करने की बात करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगी और विरोध पर लोहे की राड मारकर उसका सिर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायके वाले उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां पर पीड़िता ने अपने ससुर, सास व ननद को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...