संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के बागपत में थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान में अपने दामाद के घर रह रही सास ने शनिवार की रात को अपने दो भाईयों और बेटों के साथ मिलकर दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को घर में फांसी के फंदे पर भी लटका दिया। मृतक के भाई ने थाने पर सास, साले सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिवाना गांव निवासी सोनू सैनी पुत्र मान सिंह उम्र 35 वर्ष गांव में ही मजदूरी का कार्य करता था। उसकी गत 14 वर्ष पहले मुज्जफरनगर के बरला बसेड़ा गांव की सोनिया पुत्री रमेश के साथ शादी हुई थी। उसे तीन बच्चे संध्या, वंश और आर्यन हैं। मृतक की सास सरोज गत 8 महीने से अपने दामाद सोनू के पास गांव जिवाना में उसके घर पर ही रहती थी। यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की पत्नी और किटी पार्टी में हो गया झगड़ा, होटल में च...