अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पेठिया निवासी मीरा देवी पत्नी रोहित प्रसाद ने अपनी बहू अनीता देवी पत्नी आशीष कुमार पर मारपीट, गाली-गलौज, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने बहू के विरुद्ध मारपीट व तोड़ फोड़ का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पीड़िता के अनुसार बीते एक दिसंबर की सुबह उसकी बहू अनीता देवी ने घरेलू विवाद के दौरान बिजली की लगी तारें काट दीं, बल्ब तोड़ दिया तथा घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को क्षति पहुंचाई। परिजनों का कहना है कि आरोपी बहू की ओर से आए दिन झगड़ा, मारपीट और धमकी दिए जाने से पूरा परिवार भय और तनाव में जी रहा है। मीरा देवी ने आरोप लगाया कि अनीता देवी अक्सर परिवार के सदस्यों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर बरबाद करने की धमकी देती है। परिजनों के लगात...