हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 29 -- यूपी में एटा के अलीगंज में पुत्रवधु को किडनी देकर जीवनदान देने वाली सास की हर तरफ तारीफ हो रही है। सास ने एक नई मिसाल पेश की है। करीब एक महीना उपचार के बाद सास-बहु दोनों गांव लौटे। गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल वर्षाकर, माला पहनकर सास बहू का स्वागत किया। सास-बहु दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य है। ग्रामीणों ने मिठाई भी बांटी। सास-बहु की हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि गांव रामनगर के रहने वाले अश्वनी की पत्नी पूजा गर्भवती थी। बेटी को जन्म देने के बाद पेट के अंदर इंफेक्शन फैल गया। जिससे पूजा की दोनों किडनी 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गई। जिन्हे लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया। किसी ने भी किडनी नहीं दी। जिसके बाद सास बीनम देवी ने अपनी बहु को किडनी दान दी। जिसके बाद पूजा की जान बच पाई। करीब...