हरदोई, अप्रैल 18 -- पाली। गांव चक फरिगहना निवासी सावित्री पत्नी जवाहवर लाल राजपूत ने अपने दामाद सहित चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। सावित्री ने दी तहरीर में बताया कि पुत्री फूलन देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना के गांव बहादुरपुर निवासी सुरेंद्र राजपूत के साथ दान दहेज देकर की थी। तीन वर्ष बाद दामाद सुरेंद्र, उसका बड़ा भाई भूरा, भूरा की पत्नी और बेटी नीलम ने अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपया और एक बाइक की मांग करनी शुरू कर दी। फूलन देवी ने मना कर दिया गया तब उक्त लोग उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि 12 अप्रैल 2025 को सभी ने फूलन देवी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। धमकी देकर कहा कि बताया हुआ दहेज लिए बिना वापस आई तो जान से मार देंगे। सावित्री ने बताया कि बेटी मायके चली आई। कुछ दि...