सहारनपुर, नवम्बर 29 -- यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम पुलिस लाइन स्थित महिला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक सास ने अपने दामाद पर थप्पड़ बरसा दे। दरअस घरेलू विवाद की काउंसलिंग के दौरान दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई पर आ गया। वहीं इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। इस्लाम नगर की रहने वाली सविता की बेटी स्वाति की शादी इसी साल 17 फरवरी को अंबीला के बडौली के रहने वाले मंगत के संग हुई थी। आोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज और घरेलू कलह के चलते स्वाति को परेशान करने लगे। शादी के दो महीने बाद उसे उसे घर से निकाल दिया। मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए ...