नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। टीवी के अलावा अंकिता बॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के बाद अब अंकिता इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं। सीजन 2 के पहले एपिसोड में विक्की जैन के साथ-साथ उनकी मम्मी ने भी स्टेज पर धाकड़ एंट्री की थी। अंकिता की सास के साथ उनकी मां भी शो में पहुंची थीं। ऐसे में अंकिता की सास ने अपनी बहू की तारीफ करते हुए उनसे पोते-पोती की डिमांड की थी। उन्होंने कहा था कि 'हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं। उनका प्यार भी इसी में देखा है इतना सारा,लेकिन प्यार का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार, क्या किया जाय।' सासू मां की इस डिमांड पर अब अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है।सास के पोते-पोती की डिमांड पर बोलीं अंकिता ...