गोरखपुर, अगस्त 31 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के बाल खुर्द (पहाड़पुर) निवासी मंजू देवी ने अपने दामाद पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी युवक पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि इसी थानाक्षेत्र के भगवानपुर के तुलसीपुर निवासी व दामाद किशन सिंह उर्फ विट्टू सिंह बीते 27 अगस्त कि रात में उनके घर पर आया था। उनकी बेटी नंदिनी को गाली देते हुए दरवाजा खोलवाना रहा था। बेटी ने दरवाजा न नहीं खोला गया। इसके बाद उनके देवर चन्द्रभान प्रजापति के घर के रास्ते का आने का प्रयास कर रहा था। विरोध करने पर उसने देवर के उपर चाकू से हमला कर दिया।चौरीचौरा पुलिस महिला के दामाद किशन सिंह उर्फ विट्टू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...