मुजफ्फरनगर, जून 19 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक विवाहिता ने पति के दुबई जाते ही सास-ननद को रात में नींद की गोलियां खिला दी और प्रेमी को घर बुला लिया। प्रेमी के साथ अय्याशी कर ही रही थी कि अचानक पड़ोस में रहने वाला भतीजा पहुंच गया। विवाहिता रंगे हाथ प्रेमी के साथ पकड़ा तो शोर मचा दिया। इधर, नींद की गोलियों से सास-ननद की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाहिता का पति दुबई में नौकरी करता है। तीन दिन पहले ही वह दुबई रवाना हुआ था। विवाहिता के साथ पकड़ा गया प्रेमी पड़ोस में ही कपड़े की दुकान है। माना जा रहा है कि दुकान पर आने-जाने और पति के दुबई में रहने के दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी जमील कस्सार राज मिस्त्री का काम करता है। त...