आगरा, मई 21 -- सूर्य नगर (हरीपर्वत) निवासी कारोबारी परिवार में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। पहले पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखाया था। अब पति ने पत्नी और ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट और चोरी की धारा के तहत मुकदमा लिखाया है। आरोप लगाया है कि पत्नी उसकी विधवा और कैंसर पीड़ित मां को वृद्धाश्रम भेजना चाहती थी। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ था। सिद्धार्थ अपार्टमेंट निवासी जयाश्री कपूर ने अपने पति हरशिव होरा, सास, ननद और मौसा ससुर आदि के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा लिखाया था। पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। हरशिव होरा ने पत्नी जयाश्री, सास कविता कपूर, संजीव कपूर, सौरभ कपूर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखाया है। उन्होंने भी अपने ससुरालीजनों पर गंभीर आरेाप लगाए हैं। आरोप लगाया है कि पत्नी मां का उत्पीड़न कर रही ...