सोनपुर, फरवरी 17 -- नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में सोनपुर के मिर्जापुर गांव की रहने वाली पूनम देवी की भी मौत हुई। पूनम देवी के दामाद पप्पू गुप्ता घटना को याद कर फफक पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि भगदड़ के दौरान लोगों के पैरों से रौंद दिए जाने के कारण सासू मां का दम घुट गया। जब तक मैं उनके पास पहुंचता, वह अधमरा हो चुकी थीं। काश 10 मिनट पहले यात्रा स्थगित करने की बात मन में आ गई होती तो सासू मां की जान बच जाती। कुछ देर पहले ही पूनम देवी हंसते हुए गले लगाकर अपनी बेटी से विदा ली थी। महज दो घंटे में ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी। सोनपुर के सिताबगंज के रहने वाले पप्पू अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह कर नौकरी करते हैं। उनकी सास अपनी बेटी पम्मी के यहां आयी थी और शनिवार को छपरा आने के लिए मगध एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर उन्हें पटना आना ...