अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या संवाददाता। दर्शननगर मेडिकल कालेज में भर्ती महिला को देखने आई उसकी बहू का बैग किसी ने पार कर दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की विवेचना शुरू की है। बताया गया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक महिला दर्शननगर मेडिकल कालेज में भर्ती अपनी सास की देखने आई थी। ग्वालियर जिले के गोले का मंदिर निवासी महिला मालती पत्नी स्व.दीनानाथ का कहना है कि हालत गंभीर होने के कारण उनकी सास मां को 14 जुलाई को दर्शननगर स्थित मंडलीय संयुक्त चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। मामले की जानकारी के बाद वह अपने बच्चों के साथ सास को देखने के लिए 16 जुलाई को दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंची। सास का हालचाल लेने के बाद बच्चों के साथ पांचव...