बगहा, मई 15 -- रामनगर। सास व ससुर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने बहू व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला नगर के चौरसिया टोला का हैं। इस सबंध नगर के चौरसिया टोला निवासी लुकमान अंसारी की पत्नी नजमा खातून ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें उसने अपनी विधवा बहू जरीना खातून, नौशाद अंसारी, इरशाद अंसारी, नूर जमा अंसारी समेत अज्ञात आठ - दस लोगों को नामजद कराया गया है। इन लोगों पर उसने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया हैं। जिसमें उसके व उसके पति दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में जरीना खातून व नूर आलम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...