कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- -दो अन्य के भी खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट सैनी। सैनी कोतवाली के रूपनारायणपुर गोरियों गांव की महिला अपनी बहू से परेशान थी। शौचालय को लेकर बहू उसे प्रताड़ित करती थी, साथ ही मारपीट भी करती थी। सास की तहरीर पर पुलिस ने बहू समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैनी कोतवाली के रूपनारायणपुर गोरियों निवासी राजकली पत्नी स्व मैकूलाल ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब उसकी छोटी बहू ने शौचालय जाने से रोकते हुए ताला बंद कर लिया जिसका विरोध करने पर बहू दो लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर चोटिल कर दिया, शाम को नतोहू ने देखा तो पूछताछ किया तो उसके साथ भी मारपीट कर धमकी देने लगी। राजकली की शिकायत पर पुलिस ने बहू संतोषी देवी, शिवलाल, रामराज के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।...