रोहतास, फरवरी 18 -- रोहतास जिले के दिनारा थाना इलाके के धरकन्धा गांव में बीते 4 दिन पहले तीन वर्षीय बच्चे की मौत की घटना ने मामी-भांजा के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित मामी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 63/ 25 में बच्चे की मौत के मामले में भानस थाना क्षेत्र के पड़रियां गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह की लिखित आवेदन के आधार पर वादी के पुत्र सत्यम कुमार को जहर देने का आरोप लगाते हुए संतोष सिंह की पत्नी नेहा देवी और श्याम बिहारी सिंह के पुत्र संतोष सिंह के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त नेहा देवी से पुलिस निगरानी में सख्ती से पूछताछ की गई, तो अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित मामी ने बता...