रामपुर, नवम्बर 16 -- रामपुर। शहजादनगर स्थित द फैमिली क्लीनिक के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी। बीते कुछ दिनों पहले इस अस्पताल में गणेशपुर की रहने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आयुर्वेद विभाग की टीम ने अस्पताल को सील किया था। संचालक ने महिला के पति, ननदोई और ग्राम प्रधान को रुपये देकर मामले को दबाने का प्रयास भी किया। हालांकि, आयुर्वेद विभाग की टीम इस मामले की जांच करने को गांव में पहुंची। जहां जांच में महिला की सास के बयान से अस्पताल में सर्जरी के दौरान महिला की मौत हो जाने की पुष्टि हुई। नोडल अधिकारी डा. चंचल कुमार ने बताया कि महिला की सास के बयानों को आधार बनाते हुए संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कराने को शहजादनगर पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना के बाद से अस्...