कानपुर, जुलाई 18 -- कानपुर। बेटी का ख्याल रखने की बात तो दूर, तुम कुछ नहीं कर पाओगे लंगड़े कहीं के..। सास के रोजाना ऐसे तानों से तंग आकर निशक्त दामाद ने शुक्रवार सुबह गंगा बैराज से छलांग लगा दी। गंगा में युवक को कूदता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। बाइक नंबर के आधार पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर बेटे की तलाश करने में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। फिर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची एसीपी कर्नलगंज समेत सर्किल फोर्स ने आक्रोशित परिजनों का शांत कराया। फिर गोताखोर नदी में उतरे और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक उसका पत नहीं चल सका। जबकि, विवाद करने के बाद पत्नी भी तीन साल की बेटी को पति के पास छोड़कर मायके चली गई थी। उन्नाव के परियर पावा निवासी 26 वर्षीय ओम प्...