नई दिल्ली, जून 11 -- लड़कियां भले ही बराबरी के दर्जे पर पहुंच चुकी हों। लेकिन बहू बनकर अभी भी उसे कई सारी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। खासतौर पर क्लेश करने वाली सास। जो अक्सर बहुओं के लिए किसी अबूझ पहेली के जैसी होती हैं। जिन्हें कितना भी करके दिखा दिया जाए लेकिन उनके ताने बंद नहीं होते। अगर आपकी सास भी उन क्लेश करने वाली महिलाओं में से हैं जिनकी वजह से अक्सर घर में लड़ाई-झगड़े की सिचुएशन बन जाती है। तो गुस्से को पीकर खुद को टॉर्चर करने की बजाय इन तरीकों से डील करने की कोशिश करें।कम्यूनिकेशन कम करें सास के साथ पूरा दिन घर में रहना है तो कम से कम बातचीत रखें। केवल जरूरी चीजों के जवाब हां या ना में ज्यादा देने की कोशिश करें। किसी भी तरह के एक्सप्लेनेशन से बचें।मायके के बारे में ना करें डिस्कस मायके के किसी भी मैटर को सास के साथ या सास के सा...