सहारनपुर, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टांक में बीती 26 अगस्त को हुई वृद्धा विद्या देवी (80) की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की बहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि मकान और खेती की जमीन के चलते ही उसने सास की गला रेत कर हत्या करदी थी। करीब ढ़ाई माह पूर्व 26 अगस्त को विद्या देवी का शव एक खेत में पड़ा मिला था, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। विद्या देवी के पुत्र लोकेंद्र की पत्नी शिक्षा के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। जिसके बाद उसका शव खेत में पड़ा मिला था। परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए बहू शिक्षा ने बताया था कि सास ने और घांस काटने की बात कहकर कुछ देर बाद आने को कहा था। उस समय पुलिस ने वृद्धा के दूसरें पुत्र विनोद की तहरीर पर अज्ञात में मामला दर्ज किया था। जांच में जुटी पुलिस ने शन...