मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर में सोमवार को सास की हत्या और साली को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपित नौशाद ने गुरुवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नौशाद ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट-8 में आत्मसमर्पण कर दिया है। पैसे नहीं मिलने के कारण नौशाद ने आपा खो दिया और अपनी सास शकीला खातून की दबिया से वार कर हत्या कर दी थी। बचाव करने पहुंची साली तरन्नुम परवीन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। घायल तरन्नुम परवीन का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...