संभल, अगस्त 14 -- चन्दौसी, संवाददाता। थाना बनियाठेर क्षेत्र के मोहम्मदपुर इमा गांव में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका के भतीजे ने उसकी बहू पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी वायरल किया है। हालांकि पुलिस ने घटना से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में मृतका ने अपनी मौत से पहले बहू पर मारपीट का आरोप लगाया था। परिजनों के मुताबिक, मारपीट के बाद इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। असमोली निवासी मृतका के भतीजे का आरोप है कि 12 अगस्त को जब वह तहरीर देने थाने पहुंचा, तो पुलिस ने न केवल शिकायत दर्ज नहीं की बल्कि उसके साथ अभद्रता भी की। आरोप है कि पुलिस, आरोपी बहू को बचाने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर वह स्वयं मौके पर गए थे। म...