गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गगहा क्षेत्र के डेमुसा के बीचलापुरा में बहू की पिटाई से सास राजपति देवी की मौत के मामले में गगहा पुलिस ने सोमवार को छोटी बहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सास की पिटाई के बाद इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई थी। 13 जुलाई को राजपति देवी की छोटी बहू सीमा ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था। बड़ी बहू प्रभा की शिकायत पर गगहा पुलिस ने केस दर्ज किया था। बड़ी बहू प्रभा देवी पत्नी बुद्धिराम चौहान ने गगहा पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 13 जुलाई की शाम करीब चार बजे उसकी देवरानी सीमा पत्नी मोनू ने पारिवारिक विवाद को लेकर सास राजपति देवी को गालियां देते हुए लात-घूसों से मारने-पीटने लगीं। वह जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ भागी तो सीमा ने रास्ते में घेरकर प...