महाराजगंज, अप्रैल 18 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला निवासिनी बुजुर्ग महिला की रविवार को उसकी बहू की पिटाई से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार दिन बाद मृतका की बहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतका की विवाहित बेटी की तहरीर पर की गई है। मृतका की बेटी आरती की शादी घुघली थानाक्षेत्र के ग्राम परसा गिदही में हुई है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी मां चंद्रावती को उसकी भाभी आए दिन मारती पिटती थी और गाली देती थी। बीते 13 अप्रैल को अपराह्न के समय भाभी ने दो बोरी गेहूं के लिए मां को मारपीट कर घायल कर दिया। घर के पड़ोस के लोगों ने बीचबचाव किया और घायल मां को निचलौल सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरती का आरोप है कि उसकी मां की मौत उसकी...