हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस। सास दहेज की मांग करती है और देवर अश्लील हरकत करता है। यह आरोप लगाते हुए कोतवाली हाथरस के क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने बुलंदशहर निवासी ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी वर्ष 2019 में बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। माता पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से करीब नौ लाख रुपए शादी में खर्च किये थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही देवर विवाहिता पर गन्दी नीयत रखता था और सास दहेज के लिये परेशान करती थी। कहती थी कि तू नंगा घर से आ गयी है, मेरे लड़के को दहेज में कार मिल रही थी। 5 वर्षों से ससुराल के लोग विवाहिता...