बेतिया, अप्रैल 28 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार सास और बहू की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर यादव टोली निवासी विकास कुमार की पत्नी सुनीता देवी (20) और उसकी मां उषा देवी (45) के रूप में हुई है। बाइक विकास चला रहा था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया। विकास और सुनीता की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह हादसा चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डायल-112 की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार, विकास की सास का चनपटिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विकास अ...