अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के घेरवां मरौचा में पारिवारिक विवाद में एक महिला को उसकी सास और देवरानी ने धोखे से जहरीला पदार्थ खिला दिया। मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर से लखनऊ ले जाते समय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने जहर देकर मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सास और देवरानी को हिरासत में ले लिया है। बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण मुसलहां निवासी मधु (35) पुत्री इंद्रबली की शादी संजय पुत्र घरभरन निवासी घेरवां मरौचा के साथ लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी। मधु के तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि सास ज्ञानमती व देवरानी रंजना पत्नी संजीव आए दिन मधु से विवाद करती थीं। वाद विवाद के बाद परिजनों ने आपसी समझौते के तहत मधु को बच्चों के साथ सड़क के किनारे स्थित एक प्लाट पर करकट नुमा मकान में शिफ्ट कर दिया। जबकि पुराने मकान में सास व देव...