हापुड़, अप्रैल 22 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझैड़ा कलां निवासी एक महिला ने सास और जेठानी से परेशान होकर सोमवार की दोपहर को आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। धौलाना निवासी मुस्तकीम ने बताया कि दस साल पूर्व पुत्री फरहीन का निकाह गांव बझैड़ा कलां निवासी इकरार से निकाह हुआ था। निकाह के बाद चार बच्चे है। निकाह के बाद से सास और जेठानी परेशान करने लगी। जिसके बाद दोनों को समझा दिया जाता था। सोमवार की दोपहर को एक बार फिर से सास और जेठानी ने पुत्री के साथ मारपीट की। जिससे क्षुब्ध होकर पुत्री ने फांसी लगा ली। उसकी चीख पुकार सुनकर पति इकरार पहुंचा और उसको आनन फानन में नीचे उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम चिकित्सकों ने पुत्री को परामर्श देकर वापस घर भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अ...