सासाराम, मई 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी (पायलट बाबा आश्रम) के समीप से खाद लदे ट्रक को अपराधियों ने गायब कर दिया। घटना शुक्रवार की अल सुबह की बतायी जाती है। बताया जाता है कि चालक ट्रक को दुकान के समीप खड़ा कर घर चला गया था। वापस लौटा तो ट्रक गायब मिला। हालांकि उर्वरक लदे ट्रक चोरी से संबंधित सारी गतिविधियां सीसीटीसी कैमरे में कैद है। वहीं पुलिस इस आधार पर मामले की जांच कर रही है। कृषि केंद्र मदैनी के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार सुबह 3.40 बजे ट्रक सासाराम की ओर जाते दिख रहा है। बताया कि उन्हीं के दुकान से ट्रक पर 250 बोरियों में 1428 एनपीके उर्वरक लादे गये थे। जिसे दिनारा पहुंचाना था। बताया कि गुरूवार शाम ट्रक पर खाद लोड किया गया था। वहीं पास में ही चालक का घर था। ऐस...