सासाराम, मई 28 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता सासाराम अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ओमकरा के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें पटना मुख्यालय बुला लिया गया है। नोखा अंचलाधिकारी को सासाराम अंचल कार्यालय का प्रभार दिया दिया गया है। पिछले दिनों से अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को एक लाख दस हजार रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा था। उसके बाद अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सासाराम अंचलाधिकारी को मुख्यालय भेज दिया गया है। उनके जगह पर नोखा अंचलाधिकारी को प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई की गई है। अंचल कार्यालय में ऑपरेटर की हुई गिरफ्तारी के बाद अंचलाधिकारी को हटाने के लिए अनुशंसा कर ...