सासाराम, जुलाई 31 -- सासाराम जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र में सीलिंग की जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसे निपटाने के लिए पुलिस पहुंची थी। जमीन बेल बेलवैया गांव निवासी शिवजी सिंह उर्फ बबूआ सिंह की बताई जा रही है। रोपाई के लिए जमीन की जुताई का काम चल रहा था। जिसका दूसरे पक्ष ने जोरदार विरोध किया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जुताई का काम रुकवा दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने पर ही हमला बोल दिया। दियारा थाने पर पथराव किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। थाने में खड़ी कई गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया गया है। थाने में रखा फर्नीचर और कुर्सियां भी तोड़ दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने की भी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि...