सासाराम, अप्रैल 29 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के करवंदिया थाना क्षेत्र के अमरा तलाब के समीप एक मेडिकल दुकान के समीप से सोमवार की देर शाम अपहणकर्ताओं ने स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से व्यवसायी सूरज प्रसाद को अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी के परिवार से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के हरेक थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया गया। करीब तीन घंटे बाद नासरीगज के पडूरी गांव के समीप से पुलिस से व्यवसायी को सकुशल बरामद करते हुए सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक दो नाली देशी कट्टा, दो 0.315 बोर का जिन्दा कारतूस, एक उजले रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर बीआर-24 एएए-5921, एक पैशन प्रो बाइक, पांच एन्ड्रायड मोबा...